सिद्धपीठ माता मान देवी मंदिर में आयोजित होगा शतचंण्डी महायज्ञ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावा,शतचंडी महायज्ञ का आरंभ श्यामपुर स्थित माता मान देवी में 25 अगस्त 20 25 दिन सोमवार से हो रहा है।शतचंण्डी महायज्ञ को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष राजेश पाठक ने की मंदिर कमेटी के महामंत्री मनोज अग्निहोत्री ने शतचंण्डी महा यज्ञ से संबंधित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बताया कि पंचांग पूजन व वेदी पूजन 25 अगस्त 2025 दिन सोमवार को होगा। उन्होंने बताया नित्य पूजन व दुर्गा सप्तशती पाठ 26 अगस्त 2025 से 30 अगस्त तक प्रतिदिन होगा। विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूर्णाहुति हवन किया जाएगा तथा कन्या भोज,व विशाल भंडारे का आयोजन 31अगस दिन रविवार को किया जायेगा
इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य प्रकाश चंद्र गुप्ता, पदुम पाठक मुरारी मिश्रा, गुरुदेव , बेबी, विकास पाठक जितेंद्र पाठक, संदीप मिश्रा, अनुज शुक्ला, मुन्ना पहलवान, चंद्र देव अग्निहोत्री सहित भारी संख्या में लोग,उपस्थित रहे।