दबंगों ने 65 साल बुजुर्ग महिला का काटा हाथ व सर फोड़ा
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
हरदोई थाना सांडी ग्राम सदुल्लापुर में 20 अगस्त को नाली को लेकर हुआ विवाद विवाद ऐसा बढ़ा कि किसी का हाथ फैक्चर हुआ तो किसी का सर फटा किसी की नाक कटी राघवेंद्र बुजुर्ग 70 वर्ष का हाथ टूटा अनूप की नाक कटी व पुष्पा 65 वर्ष की वृद्ध महिला का हाथ इस कदर कटा कि महीनों इलाज होगा दबंगों को थोड़ी भी उस महिला पर दया न आई बुजुर्ग महिला पर इस तरह से वार किया कि
दिल दहला देने वाली घटना का अंज़ाम दिया पुलिस ने अभी तक आरोपी दबंगों पर कोई करवाई नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने तक इंतजार करते है। डॉ साहिबा सीएचसी में गोल माल चल रहा था राघवेंद्र का कहना है कि जब हम मेडिकल कराने सांडी सीएसी गया तो वहां पर महिला डाक्टर ने हमारी डाक्टरी करने से मना कर दिया जब कि हम लोग आपने पारिवार के साथ लगभग 9 बजे सांडी सीएचसी पहुंच गया था लेकिन डा, साहब ने हमारी डाक्टरी 1 बजे के आसपास किया जब हमारे पोते ने डॉ का वीडीयो बनाने लागे डॉ साहिबा गुस्से से लाल बाबूला हों गई हमसे कहा कि विडीयो डिलीट कर दो नहीं तो हम पुलिस को बताते हैं लेकिन सवाल यह है कि दबंग इतना हाबी कि डॉ से लेकर पुलिस तक कोई सुनने को तैयार नहीं
अब देखना है कि पीड़ित को न्याय दिलाने मे पुलिस कि क्या भुमिका रहतीं है