क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने 11,वें गणेश महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चन्दगीराम मिश्रा
मल्लावा,हरदोई, गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मल्लावां नगर के भगवंतनगर में आयोजित 11वें भव्य श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना एवं विधिवत पूजा- अर्चना की।विधायक ने इस पावन अवसर पर गणपति बप्पा से प्रार्थना की समस्त क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं मंगल कार्यों की वृद्धि करें ।तथा सबके जीवन को आनंदमय बनाएं।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण कुमार गुप्ता शिवम अग्निहोत्री सुजीत यादव, सर्वेश द्विवेदी सुजीत सोनी, रिंकू यादव प्रिंस श्रीवास्तव, सर्वेश यादव पंकज गुप्ता भावेश गुप्ता सुजीत राठौर विशाल राठौर संदीप कश्यप रोहित राठौर, श्री हिमांशु सोनी अमित भारद्वाज आदित्य गुप्ता शिवा गुप्ता नितिन भारद्वाज गोलू गुप्ता प्रदीप कश्यप तुषार द्विवेदी विनय शुक्ला समेत सभी गणमान्यजन मौजूद रहे।।