रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश, 9452755077
ढोल-नगाड़ों से हुई अगवानी, बप्पा हरेंगे सबकी परेशानी
फर्रुखाबाद। आखिर वो दिन आ गया, जिसका लोगों को साल भर से बेसब्री से इंतजार था। 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव को लेकर मंगलवार को लोगों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। शहर से लेकर गांव तक गणेश महोत्सव की तैयारी में लोग जुटे थे। भगवान गणेश की मूर्तियों को लोग ढोल-नगाड़ों के साथ ले जा रहे थे।
बुधवार से लोग भगवान गणेश जी की भक्ति में डूब जाएंगे। इस वर्ष भी भगवान गणेश जी का ये महोत्सव मनाया जा रहा है इस बार विशेष तौर पर सेठ गली के महाराज पीतल की प्रतिमा स्थापित की गई है
और ये 27 से 2 तारीख तक चलने वाला ये महोत्सव सेठ गली स्थित श्री राम बैडमिंटन हालमें ही आयोजित है।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी गणेश भक्त जैसे शिवाशीष तिवारी , गौरहरि अग्रवाल , अंकुर वर्मा ,सत्यम वर्मा , आकाश वर्मा , अनिल कुमार, कुलदीप वर्मा , अंकित कुमार , राम , अंतर्यामी दीक्षित , आशुतोष , शिवम् वर्मा , शिवम् अग्रवाल , ऋतिक पांडेय , राजा वर्मा , बिल्लू वर्मा , आशीष पांडे , हैप्पी अग्नोत्री , गोविंद बॉथम , मोनू दीक्षित , मिंटू पंजाबी सहित तमाम साथी मौजूद रहे।