Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: अलम, जुलूस व जुल्फिकार पर श्रद्धालुजनों ने चांदी के नींबू चढ़ाकर मन्नतें मांगी

Etawah News: अलम, जुलूस व जुल्फिकार पर श्रद्धालुजनों ने चांदी के नींबू चढ़ाकर मन्नतें मांगी

रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार 

इटावा। हज़रत इमाम हुसैन एवं शहीदाने कर्बला की यादगार में मोहल्ला शाह महमूद एवं नौरंगाबाद संयुक्त रूप से अलम जुल्फिकार एवं अलम चौकियों का जुलूस उस्मान राइन, बीके टेलर के जानिब से उठाया गया।जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया ।

   जुलूस ने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। जिसमें मोहल्ला नौरंगाबाद, उर्दू मोहल्ला, मेवाती टोला, कटरा साहब खां,कटरा सेवाकली, कबीरगंज कटरा फतेह महमूद खां, रामगंज, शहदवाड़ा, पक्की सराय आदि मोहल्लों में अकीदत मंदो ने जुलूस के साथ चल रहे जनसैलाब पर बिस्कुट, फलों सहित आदि सामग्री की फेंक की कहीं कहीं श्रद्धालुओं ने जुलूस पर बर्तनों की फेंक की।

जुलूस के अगले भाग में जुल्फिकार और अलम चल रहे थे। ढोल तांशो के साथ जनसैलाब चल रहा था। श्रद्धालुजन अलम जुल्फिकार पर चांदी का नींबू चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे थे। जुलूस के अंतिम भाग में अलम चौकियां चल रही थी ।

प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद थी जुलूस के साथ कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास वरिष्ठ पत्रकार मसूद तैमूरी , इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई,मानव हिंद एकता समिति के अध्यक्ष अजहरुद्दीन पूर्व नगर पालिका चेयरमैन फुरकान अहमद व बारह अखाड़ों के उस्ताद खलीफा मैं अपने शिष्यों के साथ चल रहे थे। यह जुलूस लुटट्स जुलूस के रूप में भी जाना जाता है ,जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करता है।

इस जुलूस की विशेषता ये रहती है कि स्वर्गीय झम्मन लाल के पौत्र परपौत्र अपनी सामर्थ्य अनुसार अल्मोनियम व स्टील वर्तनों का वितरण करते है।


          

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe