मुहर्रम त्योहार के चलते एस पी ने पैदल गस्त कर दिया शांति का संदेश ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
हरदोई,मल्लावां नगर में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने आगामी मुहर्रम त्यौहार को देखते हुए नगर के मुख्य चौराहे से नगर के मुख्य मार्ग पर पैदल गस्त कर शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने का संदेश देने का प्रयास किया। त्यौहार में किसी प्रकार की अशांति ना होने पाए ऐसे लोगों को साफ संदेश दिया कि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। कोई भी अराजक तत्व त्यौहार में बाधा न उत्पन्न करने पाए। पुलिस अधीक्षक के आने से पहले ही जो मुख्य चौराहा व मुख्य मार्ग पटरी दुकानदारों ई-रिक्शा व अन्य वाहनों से सड़क को सकरा किए हुए थे कहीं नजर नहीं आए। थोड़ी देर के लिए ही सही मुख्य मार्ग साफ सुथरा और काफी चौड़ा दिखाई दिया।