बोलोरो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक घायल दो की मौत ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
दिनांक 2/7/2025 को समय करीब 20:00 बजे हरदोई उन्नाव बॉर्डर के पास मल्लावां बांगरमऊ रोड पर मोटरसाइकिल संख्या UP30BN9748 तथा बोलोरो UP35M9039 के बीच एक्सीडेंट हो गया।दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार इरफान पुत्र अन्नू उम्र 32 वर्ष, फखरुन पत्नी कल्लू उम्र 35 वर्ष सर्वनिवासी ग्राम नेवादा थाना मल्लावां जनपद हरदोई तथा साहिल पुत्र भूरा उम्र 19 वर्ष निवासी भड़वल सलेमपुर थाना मल्लावां जनपद हरदोई घायल हो गए जिनको इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंज मुरादाबाद ले जाया गया जहां पर साहिल उपरोक्त की दौराने इलाज मृत्यु हो गई तथा अन्नू और फ़करून को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय उन्नाव रेफर किया गया।
मृतक साहिल के शव को उन्नाव पुलिस द्वारा मोर्चरी उन्नाव भिजवा दिया गया वहीं उन्नाव अस्पताल में दाखिल होने के बाद इलाज के दौरान इरफान की भी मौत हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को चौकी गंज मुरादाबाद में खड़ा किया गया है यातायात सुचारू रूप से चालू है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।