क्राइम ब्यूरो _ मोहम्मद अहमद
जिला बाराबंकी
अपराधियों पर कहर बनकर टूटे प्रभारी निरीक्षक रामकिशुन राना**दो अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद*
*पकड़े गये वाहन शातिर चोरों से पूछताछ में पता चला आपराधिक इतिहास*
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में अपराध और चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए जनपदभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रामकिशुन राना के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने शातिर अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में, सौरभ सिंह पुत्र मोहित सिंह, निवासी ग्राम दुघरा, थाना उतरौली, जनपद बलरामपुर और, अभिषेक वर्मा पुत्र यशवंत वर्मा, निवासी गांधी सी ब्लॉक तेलीबाग, थाना पीजीआई, जनपद लखनऊ शामिल हैं। पुलिस टीम ने इन्हें नागेश्वरनाथ मंदिर रेलवे क्रॉसिंग के पास से दबोचा। अभियुक्तों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें—UP 32 NE 2712 व HR 36 Q 2184 बरामद की गईं, जिनके संबंध में मु.अ.सं. 646/2025 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने उक्त दोनों वाहन दिनांक 20 जून 2025 को लखनऊ स्थित लूलू मॉल और चारबाग मोटरसाइकिल स्टैंड से चोरी किए थे। अभियुक्तों ने बताया कि चोरी की बाइकों को बेचकर वे अपने शौक पूरे करते थे।गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया: सौरभ सिंह पर रायबरेली में 3 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी और माल बरामदगी के केस शामिल हैं। अभिषेक वर्मा पर लखनऊ में हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट, गुंडागर्दी और आबकारी अधिनियम सहित 4 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में शामिल रहे अधिकारी: प्रभारी निरीक्षक रामकिशुन राना, उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक लालजी यादव, कांस्टेबल रामखेलावन, राजेंद्र वर्मा और जाबिर अहमद, प्रभारी निरीक्षक रामकिशुन राना और उनकी टीम की सक्रियता व तत्परता से एक बार फिर यह साबित हो गया कि अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के हाथों से बच नहीं सकते। कोतवाली नगर पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में भय का माहौल बना है।