क्राइम ब्यूरो _ मोहम्मद अहमद
जिला बाराबंकी
*किसानों की लड़ाई में युवाओं का जोश: अमन शर्मा 'सोनू' बने अयोध्या युवा मंडल अध्यक्ष*
*भाकियू भानु जल्द सौंपेगा स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन*
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि किसानों की लड़ाई अब युवा कंधों पर और अधिक ताकत के साथ लड़ी जाएगी। शनिवार को मंडल कार्यालय बड़ेल में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में संगठन ने युवा नेतृत्व को नई जिम्मेदारियां सौंपीं। अमन शर्मा उर्फ सोनू शर्मा को अयोध्या युवा मंडल अध्यक्ष और मोहम्मद कदीर को युवा मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव बब्लू ने कहा, “अब समय आ गया है कि युवा आगे आएं और किसान हितों की रक्षा के लिए निर्णायक भूमिका निभाएं। संगठन युवाओं के साथ मिलकर जन-आंदोलन को नई धार देगा।” उन्होंने बाराबंकी की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, “आज तक जिला अस्पताल में एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं हो सकी है —यह न केवल चिकित्सा व्यवस्था की विफलता है, बल्कि आम जनता की ज़िंदगियों से किया गया अन्याय है।” युवा अध्यक्ष ने ऐलान किया कि भारतीय किसान यूनियन (भानु) जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी, ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। कार्यक्रम में नव-नियुक्त पदाधिकारियों अमन शर्मा और मोहम्मद कदीर का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, नारों और तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया। संगठन ने भरोसा जताया कि ये युवा नेता किसानों की समस्याओं को न केवल जन-जन तक पहुंचाएंगे, बल्कि सरकार के सामने भी मजबूती से रखेंगे। इस अवसर पर कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: धर्मेंद्र यादव बब्लू युवा प्रदेश अध्यक्ष, रवि वर्मा मंडल अध्यक्ष, खालिद खान मंडल महामंत्री, देशराज वर्मा युवा जिला अध्यक्ष, अमरेंद्र यादव मंडल मंत्री छात्र सभा, रमन यादव मंडल उपाध्यक्ष छात्र सभा, उस्मान वारसी मंडल सचिव, सुनील यादव किसान नेता, शिवम श्रीवास्तव जिला महामंत्री छात्र सभा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।