*विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय में चयनित होकर मल्लावां का नाम रोशन किया।*।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां नगर के मोहल्ला भगवंत नगर में अध्यापिका की पुत्री समृद्धि शुक्ला ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर चयनित होकर नगर का नाम रोशन किया है वहीं अपने माता-पिता और गुरुजनों को भी गौरवान्वित होने का अवसर दिया। जानकारी के अनुसार पिता सूर्य प्रकाश शुक्ला माता ज्योति शुक्ला जो सरकारी स्कूल में अध्यापन का कार्य करती है। उनकी बेटी समृद्धि शुक्ला ने कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर 2024 में कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर चयनित होकर सभी को गौरवान्वित होने का मौका दिया वहीं आने वाली पीढ़ी को यह संदेश भी दिया कि मेहनत करने वालों के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है। हौसलों से अगर उड़ान भरी जाए तो आसमान भी छोटा पड़ जाता है। उन्होंने इस सफलता को अपने माता-पिता व गुरु जनों की प्रेरणा बताया। समृद्धि ने हाई स्कूल की परीक्षा नगर के जीनियस पब्लिक स्कूल से पास की, 12वीं की परीक्षा जीपीएसएस भवन खेड़ा हरदोई से वहीं स्नातक की परीक्षा जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज नई दिल्ली से पास की तथा परास्नातक की परीक्षा इग्नू इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से पास की। इसी बीच एक वर्षीय अनुवाद डिप्लोमा नई दिल्ली से किया। उनकी इस उपलब्धि पर नगर के लोगों ने घर पर पहुंचकर उनके माता-पिता को बधाई दी। घर में परिवार के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है।