महाराजगंज में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, चार पिस्टल एक रिवाल्वर व बाइक बरामद
हुबलाल यादव (जौनपुर)
लखनऊ एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार देर रात जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र से दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों के पास से चार पिस्टल, एक रिवॉल्वर, चार मोबाइल, कई मैगजीन और बिना कागजात की एक बाइक बरामद हुई।एसटीएफ उपनिरीक्षक उमेश चंद चतुर्वेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले प्रमोद तिवारी उर्फ बल्ली और राघवेंद्र प्रताप सिंह नामक अपराधी अवैध असलहा बेचने के इरादे से महराजगंज क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना पर एसटीएफ टीम ने तत्काल स्थानीय पुलिस को साथ लेकर एबीएस चौकी क्षेत्र में सघन घेराबंदी की।
तलाशी के दौरान ड़ड़वा गांव के पास एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा कर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके बैग से इटली निर्मित पिस्टल सहित चार पिस्टल, एक रिवॉल्वर, चार मोबाइल फोन और मैगजीन बरामद हुई। बाइक के कागजात न होने पर उसे भी सीज कर दिया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर बड़ी रोक है।