न कोई डिग्री न कोई रजिस्ट्रेशन बोर्ड पर लिखी बड़ी बड़ी डिग्रियां।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
हरदोई /मुख्यालय से लेकर बिलग्राम कस्बा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन फर्जी अस्पताल न्यू शान्ति कुटी हॉस्पिटल निकट रफी अहमद चौराहा हरदोई में एम डी की डिग्री लगा कर के मरीजो का इलाज किया जा रहा है साथ ही साथ डिलीवरी ऑपरेशन भी किए जा रहे है न्यू शांति कुटी हॉस्पिटल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है लेकिन स्वास्थ विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से नही जग रहे राम बक्स निवासी बन्टाहना थाना सुरसा जनपद हरदोई निवासी ने शासन प्रशासन को शिकायत पत्र देकर बताया कि राम बक्स की पत्नी सोमबती के पेट मे दर्द हो रहा था रामबक्स ने अपनी पत्नी सोमबती को 3 जून 2025 को न्यू शांति कुटी हॉस्पिटल निकट रफी अहमद चौराहा हरदोई इलाज के लिए भर्ती कराया था डाक्टर फ़ातिमा डाक्टर जफर व अन्य दो डाक्टरो के द्वारा राम बक्स की पत्नी सोमबती को लगता दबाई देने से बिलीडिग चालू हो गई और सम्बन्धित डाक्टरो द्वारा राम बक्स की पत्नी सोमबती की बच्चेदानी का लगत इलाज कर दिया जिससे सोमबती कि मौत हो गईं राम बक्स न्याय के लिए अधिकारियों की चौखटे खट खटा रहा लेकिन हरदोई प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद अभी नही आखिर हरदोई मुख्यालय से लेकर कस्बो छिबरामऊ जरसेनामऊ म्योरा ग्रामीणों इलाको संचालित अवैध हॉस्पिटल क्लिनिक पैथोलॉजी लैब पर कब होगी कार्यवाही