*कोटेदार राशन में कर रहा घटतौली ग्रामीणों की शिकायत को अनदेखा कर रहे जिम्मेदार*
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
हरदोई//बिलग्राम कोटेदारो की ओर से सरकारी राशन में घटतौली पर रोक लगाने के लिए शासन ने ब्लाक के सभी कोटेदारो को बंईग मशीन दी थी इसके बजूद राशन में घटतौली की शिकायतें लगातार आ रही है आमतौर पर बिलग्राम ब्लाक व हरदोई मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों से शिकायत तो कि जाती हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है घटतौली की शिकायत करने के बाद भी जिला आपूर्ति विभाग को कोटेदारो की जांच करने की फुर्सत नही है इसका जीता जागता प्रमाण हरदोई जनपद के बिलग्राम ब्लाक की ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ में देखने को मिल जाएगा ग्राम कटरी छिबरामऊ के कोटे की दुकान पर घटतौली का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ में ऑनलाइन काटे पर केवल राशन खारिज किया जाता है उपभोक्ताओं को राशन दूसरे काटे से दिया जाता है राशन घटतौली का विरोध करने पर कोटेदार मारपीट पर उतारू हो जाते है हालांकि इसकी शिकायत तो ग्रामीण करते है मगर विभागीय कार्यालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नही होने देते है इसके पूर्व में भी ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ के कोटे की दुकान का घटतौली का वीडियो साक्ष्य सहित 20 से अधिक ग्रामीणों द्वारा शिकायतें शासन प्रशासन तक की गई थी लेकिन घटतौली विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ के कोटेदार पर पांच हजार का जुर्माना लगाकर भविष्य में दोबारा गलती न करने की हिदायत दी गई थी लेकिन ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ के कोटेदार की भ्रष्ट रवैया सुधारने का नाम नहीं ले रहेअब देखना है कई बार खबर प्रकाशित होने के बाद में भी शासन प्रशासन किस तरीके से भ्रष्ट कोटेदार कार्यवाही करता है या फिर पिछली खबरों की तरीके से इस बार भी मामले को ठंडा बस्ती में डाल दिया जाता है