Etawah News: जसवंतनगर में ब्रह्माणी देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे सवारियों से भरा ऑटो एम्बुलेंस से टकराया, चार श्रद्धालु घायल
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: बलरई थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो और निजी एम्बुलेंस की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि ऑटो सवार यात्रियों की चीख-पुकार से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में ऑटो चालक समेत चार लोग घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ग्राम नगला तौर स्थित प्राचीन ब्रह्माणी देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ऑटो जैसे ही मंदिर से कुछ ही दूरी पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार आ रही एम्बुलेंस ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
हादसे में 46 वर्षीय ऑटो ड्राइवर उमेश कुमार पुत्र दीनदयाल निवासी नगला तौर, 47 वर्षीय यात्री अशोक कुमार पुत्र नौबत सिंह और उसकी 17 वर्षीय दो पुत्रियां तनु व बसु निवासी आशाबाद, फिरोजाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां केंद्र अधीक्षक डॉ0वीरेंद्र सिंह ने तत्काल इलाज शुरू कराया। उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।
भीषण भिड़ंत के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर एम्बुलेंस के शीशे बिखरे पड़े रहे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात बहाल कराया। वहीं, हादसे की वजह एम्बुलेंस की तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।