*राजधानी लखनऊ में चला नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण अभियान*
*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना*
लखनऊ। नगर निगम ने शहरभर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार जी के आदेश पर गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। यह अभियान नगर की स्वच्छता, सुगम यातायात व्यवस्था और जनसुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया था।*जोन-1 में कार्रवाई:*
- राणा प्रताप मार्ग स्थित शनिदेव मंदिर से चिड़ियाघर गेट नंबर-2 तक
- नगर निगम मुख्यालय से नॉवेल्टी चौराहा होते हुए बाल्मीकि मार्ग व बालाकदर रोड तक
- चारबाग रवींद्रालय से बापू भवन तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया
- कालीदास 5 से 1090 चौराहा तक भी अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया
- इस अभियान के दौरान 1 ट्रक सामान जब्त किया गया
*जोन-2 में कार्रवाई:*
- वार्ड राजेंद्र नगर स्थित विधायक निवास की बाउंड्री के किनारे झुग्गी-झोपड़ी एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई।
*जोन-7 में कार्रवाई:*
- भूतनाथ चौकी से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई
- कार्रवाई के दौरान 8 ठेले, 1 काउंटर, 1 मेज, 4 स्टूल जब्त किए गए
- 6 ठेले, 4 ठेलियां, 3 गुमटियां और 4 लोहे के काउंटर भी हटाए गए
महापौर ने स्पष्ट कहा है कि नगर में अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता की सुविधा और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।