पशु चिकित्सालय राघोपुर में पशु दिखाने गए किसान बिना दवा वापस लौटे।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां हरदोई क्षेत्र के राघोपुर पशु चिकित्सालय में पशुओं के लिए दवाईयां न होने से नाराज़ किसानों ने जिला अधिकारी से शिकायत की है।जानकारी के अनुसार राघोपुर पशु चिकित्सालय में अमित कुमार सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी राघोपुर ने दिनांक 11 जुलाई को अपनी गौ माता को चिकित्सकीय दिखाने गया था जहां पर डाक्टर अनिल कुमार मिलें अमित कुमार सिंह ने डाक्टर से कहा कि मेरी गौ माता को पेट में दिक्कत है तथा गोवर में बदबू आती है।
डाक्टर ने कहा कि इस समय हमारे पास गौ माता की परेशानी सम्बंधित दवा नहीं है जिससे किसान परेशान होकर गौ माता को वापस घर लेकर लौट गया। और दवा न मिलने से किसान ने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से दवा उपलब्ध कराने की मांग की है। अमित कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि राघोपुर पुर पशु चिकित्सा के पास कटरी कछंदऊ क्षेत्र बड़ा क्षेत्र है बड़ा क्षेत्र होने के नाते से दवा को स्टाक के रूप में रखना चाहिए परंतु लापरवाही के चलते पशुओ की बीमारी के नाम पर कोई भी दवा नहीं है किसानों ने पशु चिकित्सालय की जांच कराए जाने की मांग की है।