*रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*
*गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत संपत्ति कुर्क की हुई कार्रवाई ,माफिया अनुपम दुबे की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क*
थाना मऊदरवाजा अध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने माफिया अनुपम दुबे की लाखों रुपए कीमत जमीन कुर्क कर ली कुर्की की कार्रवाई से पहले थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने ढोल बजवाकर कुर्की से सभी की कार्यवाही से सभी लोगों को अवगत कराया।
स्तरीय माफिया अनुपम दुबे ने जनपद कन्नौज तहसील तिर्वा के ग्राम नगरिया लाल बादशाह स्थित 2,877 हेक्टेयर जमीन अपनी मां कुसुम लता के नाम दर्ज कराई थी जिसकी बाजारू कीमत 3 करोड़ 10 लख रुपए है इस भूमि पर थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने माफिया अनुपम दुबे पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में आज कुर्क ली l पुलिस अभी तक माफिया अनुपम दुबे की एक अरब 71 करोड़ 9 लाख 40 हजार 8, 55 रुपयों की संपत्ति कुर्क कर चुकी l
वाइट अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह