Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

गोड्डा: उप विकास आयुक्त ने पंचायत-अमरपुर के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया

 सूचना भवन, गोड्डा

जिला जनसम्पर्क कार्यालय

उप विकास आयुक्त ने पंचायत-अमरपुर के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया 

ठाकुरगंगटी झारखंड

राजकुमार किशोर 

दिनांक 19.07.2025 को दीपक कुमार दूबे, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त, गोड्डा के द्वारा गोड्डा प्रखंड अन्तर्गत पंचायत-अमरपुर के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) एवं प्रखण्ड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण) के साथ-साथ पंचायतस्तरीय कर्मियों यथा-पंचायत सचिव, कनीय अभियंता (मनरेगा), कनीय अभियंता (15वें वित्त आयोग), ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

समीक्षा के क्रम में पंचायत अन्तर्गत कार्यान्वित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गयी, जिसमें कार्यान्वित योजनाओं को नियमानुसार निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया । साथ ही, उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का सख्त निदेश दिया गया कि मनेरगा योजना में गलत डिमांड न निकाला जाय तथा प्रखंड एवं पंचायत में चल रहे योजनाओं में पारदर्शिता बरती जाय । अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन मकानों में मनेरगा के अभिषरण से क्रमशः 95 एवं 90 मानव दिवस की मजदूरी भुगतान नियमानुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात् ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित मनरेगा अन्तर्गत बिरसा सिंचाई कूप संर्वद्धन योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन कूपों एवं बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत बागवानी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया । 


निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गोड्डा को आवश्यक निदेश दिया गया । साथ ही, बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित संवेदकों से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र सामग्री एवं पौधों का पंचायतवार आपूर्ति कराते हुए गड्ढे भरने का निदेश दिया गया, ताकि ससमय पौधा लगाया जा सके । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेन्द्र, अमरपुर का निरीक्षण किया गया । 


निरीक्षण के दौरान आउटडोर पंजी, दवा से संबंधित भण्डार एवं वितरण पंजी के साथ-साथ उपलब्ध दवा का अवलोकन किया गया । मौके पर उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देने एवं दवाओं को सुसज्जित तरीके से संधारित करने का निदेश दिया गया । आँगनबाड़ी केन्द्र, अमरपुर ऊपरटोला का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान केन्द्र के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया । 

DMFT मद से आपूर्ति किये गये सामग्रियों का अधिष्ठापन संबंधित संवेदक के द्वारा नहीं किये जाने का मामला संज्ञान में आया, जिसके पश्चात् संवेदक का कारणपृच्छा निर्गत किया गया । ग्राम-अमरपुर में जनवितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया गया । केन्द्र में संधारित पंजी का अवलोकन किया गया, जिसमें उठाव किये गये एवं वितरित सामग्रियों का मिलान किया गया तथा ससमय एवं निर्धारित मात्रा में अनाज वितरण करने हेतु उपस्थित डीलर को निदेशित किया गया । जन वितरण प्रणाली के द्वारा दिये गये सामग्री की मात्रा एवं गुणवत्ता का सत्यापन लाभुकों से मिलकर किया गया । अबुआ आवास योजना अंतर्गत यशोदा देवी एवं मो0 तुलिया के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान क्रमशः लिंटेल एवं खिड़की स्तर तक कार्य किया हुआ पाया गया । संबंधित लाभुकों को अविलम्ब आवास पूर्ण कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया । साथ ही, आवास योजना में ससमय पर जियो टैग करने एवं भुगतान करने का निदेश दिया गया ।

डी.एम.एफ.टी. के तहत कार्यान्वित बेलारी आँगनबाड़ी केन्द्र से यादव टोला होते हुए घाट तक पी.सी.सी. पथ सह पुलिया निर्माण योजना का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य जारी पाया गया । कार्यकारी एजेन्सी एवं संवेदक को कार्य को ससमय एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe