Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पखंजौर: बांदे : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक से परेशान लापता स्कूली छात्र बांदे पुलिस की सक्रियता से रायपुर में मिला सुरक्षित

 *बांदे : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक से परेशान लापता स्कूली छात्र बांदे पुलिस की सक्रियता से रायपुर में मिला सुरक्षित*


 

*शिक्षक शरदेंदु बाला के गलत रवैया और जबरन परेशान करने से कई बच्चों की भविष्य अंधकार में बच्चों के पलाक परेशान होकर कार्रवाई करने की मांग*


   *रिपोर्टर उत्तम बनिक पखंजौर*


स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बांदे के शिक्षक शरदेन्दु बाला पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा 11 वीं के छात्र सुदीप बनिक को पिछले एक साल से लगातार परेशान किया, जिसमें उसे फेल करने और टीसी देने की धमकी देने के साथ-साथ दुर्व्यवहार और मारपीट शामिल है। इस उत्पीड़न के कारण सुदीप गहरे मानसिक तनाव में आ गया और रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। बाद में साइबर टीम की मदद से सुदीप घर से लगभग 300 किलोमीटर दूर रायपुर में सुरक्षित पाया गया।

 इसी स्कूल के छात्र अविनाश दास, मांन व्यापारी, विक्की साहा, देवव्रत मंडल, श्याम सुंदर गाईन, ऋषि राय एवं अन्य छात्रों ने कहा की बाला सर एवं श्रद्धा तंदेलकर मैडम हमेशा स्कूल में बेवजह परेशान करवाते हैं छोटी-छोटी बात को लेकर सबके सामने खास तौर पर सुदीप को जलील करते हैं सुदीप को बदले की भाव से लेकर दंडित करते हैं दूसरे बच्चों को बेड जैसा खेलने के समान के साथ मारते हैं सबके सामने माफी मंगवाते हैं जिसके चलते सुदीप परेशान होकर घर छोड़कर चला गया जिसकी जानकारी हम सुदीप के माता-पिता को दिए तब जाकर सुदीप का पता चल सका वहां हमें दुखी होकर कभी भी नहीं आने के बाद कर रहा है परंतु हम सब मिलकर उसको समझाने पर घर वापस आने की बात कर रहा है!स्कूल में पीटने, दुर्व्यवहार करने से परिजनों ने शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की!


18 जुलाई को प्रार्थी सांतवना बनिक ने बांदे थाना में लिखित शिकायत किया है कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बांदे में पढ़ने वाला छात्र उनके बेटा सुदीप बनिक, पिता उत्तम बनिक को शिक्षक शरदेन्दु बाला के द्वारा पिछले एक साल से लगातार परेशान कर रहे थे, जिसमें उसे "फेल करने" टीसी देने की धमकी देने के साथ साथ दुर्व्यवहार करने तथा मारने पीटने से सुदीप गहरे मानसिक तनाव में आ गया और देर रात घर से चला गया।


उन्होंने मौखिक रूप से पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुदीप के लापता होने की सूचना दी है। साइबर टीम के प्रयास के बाद सुदीप बनिक रायपुर में सुरक्षित पाए गए।


*स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल।*


इस घटना से स्कूल के माहौल और छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

परेशान परिवार ने अब स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग से शिक्षक शरदेन्दु बाला पर वैधानिक कार्रवाई कर तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है।


*संबंधित घटनाएं*

ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं जहां शिक्षकों ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया है। इस तरह की घटनाएं शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता को दर्शाती हैं।

*कार्रवाई की आवश्यकता*


इस मामले में स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग को तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है। 


शरदेन्दु बाला के खिलाफ जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित करने की उम्मीद जताई जा रही है,छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल में काउंसलिंग और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।


इस संबंध में शिक्षक शरदेन्दु बाला ने बताया मुझ पर जो आरोप लगाया लगा है सभी आरोप निराधार है। 


इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बांदे कृपा सिंधु घरामी ने बताया लंच ब्रेक के समय सुदीप 12 पैकेट कुरकुरे स्कूल में लाया था जिस कारण शिक्षक और सुदीप के बीच कहां सुनी हुई थी समझाइए देखकर छोड़ दिया गया।


इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा देव कुमार शील से बात करने पर उन्होंने बताया घटना की जानकारी मुझे नहीं है जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।



शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्षा सुनीता मंडल ने बताया पीड़ित परिवार की ओर से मुझे शिकायत मिला है मैंने प्राचार्य से बात कर तत्काल शिक्षक के स्थानांतरण की बात कही!


इस संबंध में एएसआई थाना बांदे गिरीश कुर्रे ने बच्चे का पता लगते ही बात किये, एवं उनको अच्छे से समझाईस देने के बाद घर वापसी की बात कही,छात्र सुदीप बनिक वर्तमान में रायपुर में है जो आगामी कल बांदे पहुंचेगा उसके बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe