जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया शीतला माता मंदिर व रामलीला मैदान का निरीक्षण
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
संडीला हरदोई,जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आज संडीला में शीतला माता मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा कराया जाए रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर के सरोवर की अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाए। गौघाट की ढाल को ठीक कराया जाए। टूटी हुई फर्श को ठीक कराया जाये। उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय, सार्वजनिक शौचालय, वाटर स्टैंड आदि का निरीक्षण किया तथा सम्पूर्ण कार्य ससमय कराने के निर्देश दिए। शीतला माता मंदिर के निरीक्षण के बाद उन्होंने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा रामलीला मैदान का अवशेष कार्य जल्द पूर्ण कर हैंडओवर दिया जाए। संपूर्ण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संडीला अरुणिमा श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह व पर्यटन विभाग के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।