Type Here to Get Search Results !
BREAKING

छुरिया: सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सांसद पांडे ने दिए 10 लाख, आदिवासी कंवर समाज ने जताया आभार

 सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सांसद पांडे ने दिए 10 लाख, आदिवासी कंवर समाज ने जताया आभार

*******************************

************************

छुरिया : छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत भर्रीटोला "ब" में आदिवासी कंवर समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ। आदिवासी कंवर समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रूप में एम.डी.ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदेश अनु.जन.जाति मोर्चा,चंद्रिका प्रसाद डडसेना,उपाध्यक्ष पूर्व जिला भाजपा,जगजीत सिंह भाटिया उपाध्यक्ष जिला भाजपा ,जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा,कांता प्रसाद साहू,प्रशांत ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद रहे । कंवर समाज के उपस्थित हजारों लोगों ने सभी अतिथियों का नाच गाने, फटाके फोड़ कर आत्मीय स्वागत किया गया । तत्पश्चात गौरी गणेश,धरती माता की पूजा अर्चना कर भूमिपूजन संपन्न कराया गया । समाज के लोगों ने उपस्थित अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर साहब ने कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण के अनेक फायदे समाज के हर वर्ग को मिलेगा सामाजिक भवन किसी भी समाज की नींव को मजबूत करती है । डडसेना ने कहा कि सामुदायिक भवन वह स्थान होता है जहाँ किसी गाँव, नगर या मोहल्ले के लोग एक साथ बैठकर सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और विकासात्मक गतिविधियाँ कर सकते हैं। ऐसे भवन का निर्माण समाज को कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है। इस कार्यक्रम को भाटिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता व एकता को बढ़ावा मिलेगा,सामुदायिक भवन लोगों को एक जगह जुड़ने का अवसर देता है। जनपद अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि लंबे समय से कंवर समाज के भाइयों एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य के मांग पर मैने उनकी मांगों को सांसद जी से आग्रह कर उपरोक्त मांग को पूरा करने का निवेदन किया,जिस पर पांडे जी ने अपनी सहमति जताते हुए कंवर समाज भर्रीटोला को 10 लाख रूपए देने की घोषणा की जिस पर कंवर समाज के भाइयों ने सांसद संतोष पांडे जी का आभार जताया है,आगे सिन्हा ने बताया कि इस भवन बन जाने से पारिवारिक या सार्वजनिक कार्यक्रम इन सबके माध्यम से समाज के लोगों में आपसी प्यार, सहयोग और भाईचारा बढ़ेगा । सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का इस केंद्र का उपयोग सांस्कृतिक आदि के लिए किया जा सकता है ।

इस भवन का उपयोग विवाह एवं सामाजिक कार्यक्रमों लिए वरदान साबित होगी,यहां गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को कम खर्च में कार्यक्रम करने की सुविधा मिलेगी । युवाओं के लिए खेल और बैठक का स्थान होगा,साथ ही युवा मंडल, महिला समूह, किसान समूह आदि यहाँ सामूहिक बैठक कर विकास कार्यों की योजना भी बना सकते हैं। स्थानीय विकास का प्रतीक सामुदायिक भवन का निर्माण गाँव या मोहल्ले के विकास और जागरूक समाज का प्रतीक भी माना जाता है। यह बताता है कि वहाँ के लोग सामाजिक, संगठित और प्रगतिशील हैं।

सामुदायिक भवन केवल एक इमारत नहीं है,यह समाज को जोड़े रखने, संस्कृतियों को जीवित रखने, शिक्षा और विकास को प्रोत्साहित करने का एक मजबूत माध्यम भी है। इस अवसर पर श्रीमती राधिका चंद्रवंशी जनपद सदस्य, धन्ना यादव,देवानंद सहारे,सरपंच समे बुधारू राम,नैनसिंह पटेल,अग्नुराम चंद्रवंशी,दशरथ चंद्रवंशी,पवन पंचारी, मकुंद चंद्रवंशी,महाबली चंद्रवंशी,पवन ठठमुर्रा, मानिक चंद्रवंशी, तारण चंद्रवंशी सहित समाज व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।




Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe