हुनर की पहचान: गरीब किसान की बेटी पूजा पाल ने थ्रेसर मशीन बनाकर रचा इतिहास, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने किया सम्मानित।
रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला
9919645466
बाराबंकी, 24 जुलाई 2025 —विधानसभा दरियाबाद के ग्राम डलाई का पुरवा मजरा अगेहरा बिरौली की मिट्टी से एक नई मिसाल उभरी है। यहां की होनहार बेटी पूजा पाल, जो इंटरमीडिएट की छात्रा हैं, ने अपने वैज्ञानिक सोच और कठिन परिश्रम से एक अनोखी थ्रेसर मशीन तैयार की है। इस मशीन से ग्रामीणों और किसानों को भूसे और धूल से राहत मिल रही है। पूजा का यह आविष्कार न केवल गांव बल्कि पूरे जनपद और प्रदेश के लिए गर्व की बात बन गया है।
आज पूजा पाल के फूस के छप्पर वाले आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह ‘गोप’ विशेष रूप से पहुंचे और इस प्रतिभाशाली बेटी को लैपटॉप, साइकिल, अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने पूजा के हौसले को सराहा और कहा,
> “पूजा जैसी प्रतिभाएं प्रदेश की असली ताकत हैं। आर्थिक मजबूरी शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी। समाजवादी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव जी का संकल्प है कि हर मेधावी छात्र को हरसंभव सहायता दी जाएगी।”
पूर्व मंत्री ने पूजा के माता-पिता को भी शुभकामनाएं दीं और उनके लिए आवास तथा पानी की समस्या को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर युवा नेता अविरल कुमार सिंह ने पूजा के माता-पिता को अंगवस्त्र और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, हशमत अली गुड्डू, ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार यादव, मोहम्मद गुलजार रजा, विकास सिंह, सानू सिंह राठौर, हृदय यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूजा पाल की यह सफलता ग्रामीण भारत की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है — यह संदेश देती है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो संसाधनों की कमी भी रुकावट नहीं बनती।