ब्यूरो रिपोर्ट
ब्रेकिंग प्रतापगढ़ -
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-**➡️भूमि के विवाद में फायरिंग करने वाले को 25000/- रुपये के ईनामिया 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*➡️इससे पूर्व 25-25 हजार के ईनामिया 02 अभियुक्तों एवं प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, अभी तक कुल 06 अभियुक्तों को थाना पट्टी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार-*
*➡️इनाम घोषित अपराधी सुशील सिंह के लाइसेंसी पिस्टल के निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई है*
*थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ में 06 आरोपियों पर 25,000- 25,000 रुपये/- का पुरस्कार किया गया था घोषित, जिसमें आज दिनांक 24.07.2025 को 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अन्य इनाम घोषित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित की गई है, जिन्हे शीघ्र गिरफ्तारी किया जायेगी ।*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में ASP(E) श्री शैलेन्द्र लाल व CO पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के नेतृत्व मे थाना पट्टी प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 अनिश यादव व स्पेशल टीम )* द्वारा मुखबिर की सूचना पर 25000/- रुपये के ईनामिया 01 अभियुक्त, संतोष सिंह पुत्र रामकृपाल निवासी बीबीपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को होटल हयात के सामने DLF बिल्डिंग विभूति खण्ड लखनऊ के सामने से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
संतोष सिंह पुत्र रामकृपाल निवासी बीबीपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 45 वर्ष ।
*पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. शिवम पाण्डेय पुत्र सदाशिव पाण्डेय उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी ग्राम औराइन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ ।
2. विपिन पाण्डेय उर्फ विकास पाण्डेय पुत्र सदाशिव पाण्डेय उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम औराइन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ ।
3. जयप्रकाश मौर्य उर्फ चन्दु मौर्य पुत्र अलगुराम निवासी बिरौती थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
4. हरीश जायसवाल उर्फ पन्ने पुत्र रामसहाय निवासी डेई धौरहारा लालगंज बाजार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
5. अखिलेश श्रीवास्तव पुत्र राजकिशोर निवासी रामकोला थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जनपद वासियों से अपील भी है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।