Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पखांजूर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अति संवेदनशील छोटेबेटीया के बेचाघाट में लगा शिविर




*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अति संवेदनशील छोटेबेटीया के बेचाघाट में लगा शिविर*


 *प्रथम बार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पखांजूर द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन* 

 *रिपोर्टर- उत्तम बनिक पखांजूर*

  दिनांक 06/07/2025 को दिन रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के माननीय अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर श्री आनंद कुमार ध्रुव के दिशानिर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर श्रीमती शांति प्रभु जैन जी के मार्गदर्शन में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पखांजूर श्री मयंक सोनी द्वारा ग्राम छोटेबेटिया बेचाघाट नंदी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगो को मोटर दुर्घटना- यातायात के नियमों से होने वाले लाभ के संबन्ध में तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर होने वाले अर्थदंड के संबंध में जानकारी दिया गया ।

मध्यस्थता क्या होता है उस बारे में व्यक्तियों को जानकारी दिया गया कि विवादों को निपटाने की न्यायिक प्रक्रिया से भिन्न एक वैकल्पिक प्रक्रिया है, जिसमें एक तीसरे स्वतंत्र व्यक्ति मध्यस्थ दो पक्षों के बीच अपने सहयोग से उनके सामान्य हितों के लिए एक समझौते पर सहमत होने के लिए उन्हें तैयार करता है। इस प्रक्रिया में लचीलापन है और कानूनी प्रक्रियागत जटिलताएं नहीं है। इस प्रकिया में आपसी मतभेद समाप्त हो जाते है अथवा कम हो जाते है।

  डान योजना 2025 के तहत नशीली दवाओं की तस्करी और मादक द्रव्यों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का लक्ष्य रखा गया है

नशीली दवाओं के उपयोग से होने वाले सामाजिक और शारीरिक एवं युवा पीढ़ी को होने वाले क्षति की जानकारी दिया गया।महिलाओ के साथ हो रहे अपराध एवं उनके अधिकार के बारे में जानकारी दिया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली निः शुल्क सेवाओं एवं निःशुल्क अधिवक्ता के बारे में जानकारी दी गई।तालुका विधिक सेवा समिति पखांजूर जिला - उत्तर बस्तर कांकेर के अथक प्रयास से इस शिविर आयोजन को सफल किया गया!

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe