बारिश में पेड़ गिरने के कारण पूरे चिरमिरी की विद्युत सप्लाई 8 घंटे तक रही ठप्प
ब्युरोचिफ:- विनोद पांडेय
जिला:- एम सी बी छत्तीसगढ़
एसईसीएल के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से पिछले तीन दिनों से गोदरीपारा में है विद्युत सप्लाई ठप्प
चिरमिरी । रविवार की सुबह लगभग 6 बजे बारिश के दौरान पोड़ी के पास एक बड़ा पेड़ 11 के व्ही के सप्लाई लाइन में गिर गया जिससे 3 पोल का क्रॉस आर्म 11 के व्ही के पोल, जिसमे इंसुलेटर लगता है वो सीधा हो गया । जिसके कारण पूरे चिरमिरी की विद्युत सप्लाई ठप्प हो गई । विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अथक मेहनत से लगभग 8 घंटे बाद चिरमिरी की विद्युत सप्लाई बहाल हो सकी ।वहीं एक अन्य घटनाक्रम में एसईसीएल के ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के कारण गोदरीपारा में पिछले तीन दिनों से विद्युत की सप्लाई ठप्प है, जिसके कारण लोगों को बरसात के इस मौसम में अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है ।