राघौपुर निर्माणाधीन पावर हाउस में अजगर दिखने से मचा हड़कंप।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
हरदोई,मल्लावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राघौपुर में निर्माणाधीन पावर हाउस में अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी लेकिन वन-विभाग के कर्मचारियों के विलम्ब से पहुंचे से अजगर नहीं मिला वह कहीं झाड़ियां में सरक गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजगर करीब 6 फिटा लम्बा था और 40 से 50 किलो का वजन बताया गया। ग्रामीणों का कहना था कि सोमवार रात को अजगर निकलने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन रात होने के कारण टीम विलम्ब से पहुंचीं तब तक अजगर इधर से उधर कहीं छुप गया वन-विभाग कीमत टीम खाली हाथ वापस आना पड़ा जिससे आशंका बनी हुई है कि छोटे बच्चे व छोटे जानवर को कहीं इसकी चपेट में ना आ जाए। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही कहीं किसी बड़े हादसे का अंजाम न बन जाए । जबकि कुछ समाचार पत्रों मे खबर को प्रकाशित किया गया कि अजगर को वन विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित पकड कर जंगल छोड़ दिया गया है जब वन विभाग की टीम से जानकारी ली गई कि क्या अजगर को पकड कर जंगल में छोड़ा गया है तो वन विभाग ने अजगर को पकड़ कर छोड़ने से इंकार किया है ग्रामीणों का वन अधिकारियों पर आक्रोश दिख रहा था । वन विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि रात्रि के समय ढूंढ पाना मुश्किल है सुबह होते ही फिर तलाश की जाएंगी।