रामपुर से घुनवा सम्पर्क मार्ग की दुर्दशा: कीचड़ में तब्दील हुआ रास्ता, ग्रामीण परेशान…
ब्यूरो रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24
जनपद चित्रकूट के रामनगर विकासखंड अंतर्गत आने वाला रामपुर से घुनवा सम्पर्क मार्ग बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। अमरनाथ मौर्या के घर से दिनेश चंद्र त्रिपाठी तक की सड़क पूरी तरह से कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश के मौसम में यह रास्ता दलदल में बदल जाता है, जिससे स्थानीय लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायतों और आवेदन के बावजूद आज तक इस मार्ग पर कोई स्थायी निर्माण कार्य नहीं हुआ। बुजुर्ग, महिलाएं, स्कूल जाने वाले बच्चे और मरीजों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ने जनता को मजबूर कर दिया है कि वे अपनी समस्याओं को मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए उठाएं।ग्रामीणों ने देते हुए माँग की है कि - यदि जल्द इस मार्ग का सुधार नहीं कराया गया, तो ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी भी दे सकते हैं। तत्काल जल निकासी, मार्ग पर मिट्टी/ईंट की भराई और पक्की सड़क निर्माण की योजना शुरू की जाए।> यह स्थिति सिर्फ विकास की पोल खोलती ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारों की संवेदनहीनता को भी उजागर करती है।