*संवाददाता रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077*
*हेडलाइन*
फर्रुखाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच निकलें मुहर्रम के जुलूस, या हुसैन की गूंजी सदाएंशहर में मुहर्रम की दस तारीख यानी आशूरा पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में तख्त, ताजियों, और अलम का जुलूस गमजदा माहौल में निकाला गया
फर्रुखाबाद में आज रविवार को मुहर्रम की दस तारीख यानी आशूरा पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में तख्त, ताजियों, और अलम का जुलूस गमजदा माहौल में निकाला गया.lअलमे आशुरा इमाम हुसैन का जुलूस निकला l मौलाना सदाकत हुसैन सैंथली, अकरम ईरानी, और आफताब हुसैन के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया l शहर के ठंडी सड़क रोड पर स्थित मेहंदी बाग शिया कर्बला में शिया मुसलमानों ने मातम कर गम मनाया. यह सभी लोग काले कपड़ों में थे.
इसके साथ ही शहर, में सुन्नी मुसलमान तख्त, ताजिया, और अलम का जुलूस निकाला. यह सभी तख्त, ताजियों के साथ शहर और गांव-कस्बों के पास स्थित कर्बला पहुंचे. इसके बाद कर्बला में ताजियों को सुपुर्द ए ख़ाक किया गया.
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार बंसल और सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके व किसी प्रकार का कोई माहौल ना बिगड़े अगर कोई भी किसी तरह की अफवाह व माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही जायेगी।यह कार्यक्रम सुबह से शुरू होकर शाम तक समाप्त हो जाता है
अकीदतमंदों ने शहर के मुख्य बाजार से ताजिये निकाले। शिया समुदाय का अलम अब्बास का जुलूस निकाला, मेहंदी बाग, ठंडी सड़क, घेर शामू खा जीआईसी कॉलेज बूरावाली गली, घूमना, चौक, पक्कपुल, तिकोना चौकी, रकाबगंज तिराहा, कर्बला जाकर वहां मजलिस व किया जाता है
इन मोहल्लों से ताजिया और अलम लेकर कर्बला जाते हैं वहां रीति रिवाज से दफन करते हैं, मोहल्ला,गढ़ी अब्दुर मजीद खान मनिहारी नखासा, छावनी, लिजीगंज खटकपुरा ,भाऊटोला,बजरिया भीकमपुरा, बहादुरगंज तराई,शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स मौजूद रहा। करबला मैदान पर सभी ताजिये और अलम नम आंखों से दफन किये गये।