Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: नगर पालिका की अनिमितताओं व समस्याओं को लेकर डीएम से मिले सभासद

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 

नगर पालिका की अनिमितताओं व समस्याओं को लेकर डीएम से मिले सभासद

बोर्ड की बैठक बुलाए जाने व पहले से मंजूर कार्यां को शुरू करने की मांग


फतेहपुर, नगर पालिका परिषद में लोगो की सुविधाओं के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग एव अनिमितताओं, शहर की समस्याओं को लेकर सभासदों के एक गुट ने मोहम्मद आरिफ़ गुड्डा के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौपते हुए समस्याओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया व कमेटी बनाकर सभी बिंदुओं की जांचकर कार्रवाई की मांग किया। मंगलवार को नगर पालिका परिषद के सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को 19 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपते हुए बताया की पालिका द्वारा शहरवासियो को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिये 56 नलकूपो में प्रति नलकूप पांच लाख रुपये की लागत से ऑटोमेशन का कार्य कराया था लेकिन आज भी शहरवासी अशुद्ध जल पीने को मजबूर हैं। पालिका द्वारा एक बार फिर से यही प्रक्रिया दोहराने की तैयारी है जिससे सरकारी धन की बर्बादी होगी। नगर पालिका परिषद द्वारा शुद्ध पेयजल के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर वाटरकूलर लगवाये गये थे लेकिन दो माह में ही सभी वाटर कूलर कार्य करने काबिल नहीं रहे। पालिका द्वारा वाटर कूलर को कंडम कर नए खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई जबकि खराब वाटर कूलर रिपेयर एवं वारंटी के तहत बदला जा सकता था। पालिका द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य कराया गया था जोकि काम नही कर रहा। नगर पालिका परिषद कर्मियों द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाये जाने में तीन माह का लंबा समय लगता है। अभिभावकों को अपने बच्चो का स्कूल में दाखिला कराना होता है जिससे उन्हें समस्या हो रही है। पाँच वर्षों पूर्व समर्सिबल मोटरों की खरीद की गई थी। खराब होने पर उन मोटरों को कूड़े मे फेंक दिया गया जबकि वारंटी में उन्हें बनवाकर काम मे लिया जा सकता था। पालिका द्वारा अच्छो स्थिति वाले वाटर टैंकरों को कंडम घोषित कर नए खरीदने की कोशिश की जा रही है। ट्यूबवेल में लगने वाले स्टार्टरों को स्वयं असेंबल कर नकली लगाकर ओरिजनल बिल से नये स्टार्टरों की कीमत का भुगतान कराया गया। पालिका बोर्ड की बैठक बुलाया जाये व बोर्ड की बैठक में पास कार्या को तत्काल शुरू कराये जाने, अरबपुर वार्ड में नगर पालिका के वाहनों के वर्कशाप को हटाकर अन्यंत्र स्थान पर शिफ्ट करने, उक्त स्थान पर पार्क बनाये जाने, जवालागज वार्ड के स्थित तलाबी नम्बर की भूमि का सौन्दरीकरण कराये जाने, नगर पालिका द्वारा लगाई गयी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराये जाने व ज्वालागंज स्थित आबादी के निकट बनाये गये अवैध भैंसों के चट्टे को हटाए जाने समेत अन्य मांगे शामिल रही। सभासदों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने शीघ्र निस्तारण के लिए कमेटी बनाकर प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की बात कही। इस मौके पर सभासद अरुण यादव, विवेक यादव, मो. इस्माईल, आबड़ा बेगम, नेहा द्विवेदी, रीता पटेल आदि रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe