भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान ने डीएम को ज्ञापन सोपा।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
हरदोई भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान ने अंबेडकर पार्क हरदोई में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा।जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष कदीर पहलवान ने संडीला प्रभारी पर आरोप लगाया कि 25 जून 2025 को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी को बेवजह पुलिस ने थाने पर बैठाया जिस पर स्वयं मै जानकारी करने पहुंचा पुलिस ने मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी में प्रचार करने वाला हार्न सीज कर दिया और मेरे संगठन के लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया जिसका मैं घोर विरोध करके उनके खिलाफ जांच करवाने की मांग कर रहा हूं।
क्षेत्राधिकारी संडीला ने भी मुझे अंधेरे में रखकर के हमारे लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया जिसका भी मैं विरोध कर रहा हूं ज्ञापन में कई बिंदुवार मांगे हैं जिनको जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं भारतीय किसान यूनियन की बढ़ती छवि को देखकर के लोग तरह-तरह के प्रयास लगा रहे हैं लेकिन जिस तरह से जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान ने अपना ईमानदारी से किसानों की बात को सुनते हैं उनकी बात को शासन प्रशासन तक ले जाते हैं ऐसा हर किसी के बस की बात नहीं है। कदीर पहलवान किसानों की बात को शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं क्योंकि उनका कहना है कि हम अपने किसानों को किसी भी तरह से परेशान नहीं देख सकते है। कदीर पहलवान ने पहलवानी में भारत के कोने-कोने में अपना नाम रोशन किया उनके गुरु सती प्रसाद पहलवान शुक्लापुर मल्लावा जिन्होंने अपने शिष्य को अच्छी कुश्ती दाव पेंच सिखा करके भारत के कोने-कोने में अपने शिष्य को नाम कमाने का मौका दिया कदीर पहलवान के कई शिष्य हैं उनके शिष्य भी आज उत्तर प्रदेश में अपना अच्छा नाम कमा रहे हैं और कुश्ती अभी भी लड़ते हैं
जैसे पवन पहलवान शुक्लपुर कई शिष्य सुनके है जो भारत में नाम अपने गुरु कदीर पहलवान का रोशन कर रहे हैं कदीर पहलवान गरीबों के मददगार है उनका उद्देश्य है कि हम गरीब किसानों माताओ बहनों की सेवा करूं और उनकी बात को सुनकर उनकी परेशानियों को शासन प्रशासन तक ले जाकर उन्हे न्याय दिलाने का काम करते हैं इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता इम्तियाज अली इदरीसी जिलाध्यक्ष पश्चिमी किसान यूनियन के देव तुल्य किसान माताएं बहने भारी संख्या में मौजूद रही।