Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: खंड विकास अधिकारी ने सुकरौला प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण किया

 खंड विकास अधिकारी ने सुकरौला प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण किया।

चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

मल्लावां हरदोई खंड विकास अधिकारी मल्लावा ने प्राथमिक विद्यालय सुकरौला में पौधा रोपण कर बताया कि पौधा रोपण से हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहता है समस्त नागरिक को एक पौधा अपने मां के नाम रोपण करना चाहिए और उसकी देखभाल करें जिस तरह से मां अपने बेटे को अपने उधर में 9 मांह पालती है।

जन्म देने के उपरांत वह अपने बच्चे को धीरे-धीरे पाल पोस कर बड़ा करती है और उससे बड़ी उम्मीदें रखती है उसी तरह से पौधा को लगाकर उसकी देखभाल करनी पड़ती है बड़ा हो जाने के बाद उसमें फल आते है उस फल को प्राप्त करके यह गर्व होता है कि यह पौधा मेरे द्वारा आज लगा करके इतना बड़ा हुआ और फल देना प्रारंभ कर दिया है उन फलों को तमाम जीव जंतु आदि प्राणी प्राप्त करते हैं उसका फल हमारे पारिवारिक जीवन में हमेशा नई ऊर्जा प्राप्त कराता रहती है। जिससे हमारी आत्मा भी शांति रहती है और मुझे गर्व होता है कि यह वृक्ष मेरे द्वारा आज इतना विशाल रूप ले रहा है इसलिए मानव जीवन में एक वृक्ष अपने मां के नाम लगाना अति आवश्यक है। 

इस दौरान ग्राम पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश हरीश यादव प्रवीण नागेश शिवराज भैयालाल अरुण शंकर दयाशंकर हरिश्चंद्र हरिशंकर रोहित दिनेश छोटे रामजीवन संजय कुशवाहा आदि लोग अपनी अपनी मां के नाम एक-एक वृक्ष लगाने का कार्य किया। वही विद्यालय में शिक्षकों ने भी पौधारोपण किया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe