Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: बाबा सुनासीर नाथ मार्ग पर कावड़ यात्रा निकलने हेतु जर्जर मार्ग पर भरे गए गड्ढे

 बाबा सुनासीर नाथ मार्ग पर कावड़ यात्रा निकलने हेतु जर्जर मार्ग पर भरे गए गड्ढे।

चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

मल्लावां हरदोई सुप्रसिद्ध भोले शंकर का स्थान बाबा सुनासीर नाथ मार्ग पर श्रावण मास को देखते हुए कावड़ यात्रा एवं दंडवत यात्रा को देखते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गई बैठक में सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि एक सप्ताह के अंदर कावड़ यात्रा का मार्ग दुरुस्त किया जाए एवं डीजे साउंड सर्विस के लिए रोड पर क्रॉस विद्युत लाइनों को ऊंचा किया जाए तथा मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन बाधित किया जाए

 वहीं पालिका परिषद को निर्देशित किया गया कि सुलभ शौचालय एवं शुद्ध जल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए जिसके दौरान पी डब्ल्यू डी विभाग ने बाबा सुनासीर नाथ मुख्य मार्ग से 1500 मी मंदिर गेट तक जर्जर मार्ग को गड्ढा मुक्त किया गया 11 जुलाई से श्रावण मास कावड़ यात्रा प्रारंभ हो जाएगी।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा समस्त जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की कावड़ यात्रा को सुरक्षित एवं समुचित व्यवस्थाओं के साथ संपन्न कराई जाए बाबा सुनासीर नाथ के श्रद्धालु मां गंगा मेहंदी घाट तट से गंगाजल लेकर बाबा भोलेनाथ के दरबार में जलाभिषेक करते हैं इस दौरान कई लाख श्रद्धालु बाबा सुनासीर नाथ के स्थान पर माथा टेकते हुए अपनी अर्जी लगाते हैं बाबा सुनासीर नाथ के भक्त ढोल बाजा डीजे ई रिक्शा ठेलिया आदि पर साउंड सर्विस लेकर के नाचते गाते बाबा को मनाते हुए अपनी अरदास लगते हैं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा संबंधित थाना अध्यक्षों को सतर्क एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए वही अपर जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मार्ग पर लगने वाली दुकानों के लिए सख्त निर्देश दिए हैं कि मुख्य मार्ग से बाबा मंदिर जाने वाली डामरीकरण सड़कों पर किसी भी दुकानदार की दुकान नहीं लगेगी यदि ऐसा पाया गया तो उनके खिलाफ दन्डनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिससे वह स्वयं के जिम्मेदार होंगे उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य मार्ग बाबा मंदिर तक साफ सुथरा होना चाहिए जिससे आवागमन बाधित न हो सके।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe