हनुमानगढ़ । 10.07.2025.
रिपोर्ट राजरतन पारीक
हनुमानगढ़ - 9828214570
निलंबित नगरपालिका चेयरमैन मोनिका खटोतिया को किया बहाल
- खबर हनुमानगढ़ के नोहर से हैं जहां नोहर नगर पालिका की तत्कालीन अध्यक्ष मोनिका खटोतिया के निलंबन के मामले में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय में मोनिका खटोतिया को बहाल कर दिया गया है। बहाल करने के अलावा हाईकोर्ट द्वारा मामले में कार्यवाही करने या न करने का अन्तिम निर्णय राज्य सरकार पर छोड़ा है। जिससे इस मामले में पेच एक बार फिर फस गया है।हाईकोर्ट ने मोनिका खटोतिया के 13 अगस्त 2024 के निलंबन के आदेश को तो रद्द कर दिया लेकिन हाईकोर्ट ने अपीलकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही करने या न करने का निर्णय राज्य सरकार पर छोड़ दिया है। विदित रहे कि वर्ष 2024 में राज्य सरकार द्वारा तत्कालीन पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया को पट्टे के एक मामले में जांच प्रभावित न हो ये कहते हुए निलंबित कर दिया था। जिसके बाद मोनिका खटोतिया ने न्यायालय की शरण ली। सरकार द्वारा जिस पट्टे को लेकर मोनिका खटोतिया का निलंबन किया गया। उसकी जांच सरकार द्वारा विधि विभाग से करवाई गई। जिसमें मोनिका खटोतिया को क्लीन चिट दे दी गई।उक्त रिपोर्ट मोनिका खटोतिया द्वारा हाईकोर्ट में पेश की गई। हाईकोर्ट ने इस मामले में विशेष सुनवाई करते हुए मोनिका खटोतिया के विरुद्ध किए गए निलम्बन आदेश को रद्द कर दिया।