Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: कापसी बाजार कमेटी का पुनर्गठन, राजेश साहा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

 कापसी बाजार कमेटी का पुनर्गठन, राजेश साहा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित.


संवाददाता/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो

कापसी बाजार में सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लिया गया, जहां बाजार दोपहर 2 बजे तक बंद रहा और समस्त दुकानदारों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में बाजार कमेटी का पुनर्गठन किया गया। बैठक हरि मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें खुली चर्चा के बाद पुराने समिति को भंग कर सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व बाजार कमेटी का कार्यकाल समाप्ति उपरांत लगातार नए पदाधिकारियों के चयन की मांग उठ रही थी। दुकानदारों ने एकजुट होकर सार्वजनिक मंच पर प्रक्रिया के तहत नई कमेटी का गठन किया, जिसमें राजेश साहा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। नवगठित बाजार कमेटी से दुकानदारों को पारदर्शी संचालन, नियमित संवाद और बाजार के समग्र विकास की उम्मीदें हैं। व्यापारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। इस निर्णय को कापसी बाजार के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जो भविष्य में बाजार की दिशा और दशा दोनों को बेहतर बनाएगा।

जिसमें सभापति मनमथ मंडल रहे उनकी अध्यक्षता में कापसी बाजार अध्यक्ष : - राजेश साहा, उपाध्यक्ष : आनन्द देवनाथ , सचिव: किरण पाल सह सचिव -देवाशिष नाग, कोषाध्यक्ष : विप्लव हालदार , संरक्षक - अर्पन बैनर्जी, सन्तोष साहा , आशुतोष विश्वास सुब्रत दत्ता, सलाहकार - सौमित्र दे, आकाश पोद्दार, कार्तीक सरकार, कुन्तल देव, असित मंडल , राजु हीरा  

आडिटर: दीपेश साहा, मीडिया प्रभारी : अमित सरकार, राहुल पाल एवं कार्यकारिणी सदस्यों को चयनित किया गया। 


इस मौके पर सरपंच प्रेमा बसंत जुर्री, ग्राम अध्यक्ष मोहन मल्लिक , ग्राम सचिव दीपक सरकार, मलय दास, गौतम हालदार, पूर्व बाजार अध्यक्ष विकास सरकार, देब्रत देवनाथ, बापी पोद्दार, प्रकाश साना, बिमल साहा, विजय सरदार , बंकिम साहा, रंजित )काला दास , स्वरूप विश्वास , संदीप साहा , मिंटू मल्लिक, सुरज मिस्त्री ,सम्राट , गोपाल देवनाथ, गोपाल शील, दीपेश राजवंशी, अजय हीरा, विश्वनाथ नाग,असित मंडल, गोलक विश्वास, रघुनाथ पाइक , रोहित साहा, सुखरंजन मंडल, कमलेश केदावत, संजू दास, विधान मल्लिक, सत्यजीत सरकार, कार्तिक मंडल, शंकर पोद्दार, प्रशांत साहा , प्रहलाद मंडल, तुलसी दास, संजय दास, गुरुदास विश्वास, अखिल पाल, निखिल पाइक,निमाई राजवंशी, प्रकाश साना , हरिलाल गुप्ता,लक्ष्मण दास, विश्वजीत विश्वास, अधीर सरकार, विजय सरदार, समेत अन्य की उपस्थिति रही

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe