कावड़ यात्रा के दौरान तिरंगा खंबे में उतरा करेंट चपेट में आई गौ माता की मोके पर हुई मौत ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावा हरदोई बाबा सुनासीर नाथ कावड़ यात्रा के दौरान निकल रहे शिव भक्त विद्युत करंट से बाल बाल बचे मल्लावां मेहंदी घाट मार्ग पर तिरंगा खंबे में उतरा करंट के चपेट में आई गौ माता की मौके पर ही हुई मौतजानकारी के अनुसार मल्लावां से मेहंदी घाट मार्ग पर मार्ग के किनारे जितने भी विद्युत पोल लगे हुए हैं उन पर पालिका परिषद द्वारा विगत दिनों की भांति इस वर्ष भी कावड़ यात्रा के समय पीली पन्नी बांधकर टेप लगाने का टेंडर ठेकेदार को दिया गया लेकिन घोर लापरवाही के चलते तिरंगा खम्भो में लाइन संचालित होने के बावजूद भी उन पर टेपिंग नहीं किया गया यह लापरवाही ठेकेदार की सामने आई है जिसके चलते रविवार की रात्रि 9:30 बजे लगभग राघोपुर मार्ग कटरा गंगारामपुर निकट नैंन्सी मेडिकल स्टोर के समीप तिरंगा खंभे में काफी समय से करंट उतर रहा था कावड़ यात्रा बराबर चल रही थी इस दौरान चपेट में आई गौ माता को विद्युत करेंट से अपनी जान गंवानी पड़ी घोर लापरवाही देखने को मिली यह कहो कि किसी कावड़ यात्रा का ट्रैक्टर या डीजे रिक्शा उसके समीप नहीं पहुंचा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ऐसे लापरवाह ठेकेदारों के ऊपर चिन्हित करके अभियोग पंजीकृत किया जाए और उनके ऊपर दनदनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए
काफी समय से गौ माता मृत अवस्था में पड़ी थी लेकिन विभाग के किसी भी अधिकारी ने मृत पड़ी गौ माता की तरफ नजर उठाकर नहीं देखा 2 घंटा तक बीत जाने के बाद अभी तक पशुपालन विभाग विद्युत विभाग अथवा नगर पालिका परिषद का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जबकि यह सूचना तहसील प्रशासन को दी जा चुकी है। मीटिंग के दौरान अपर जिला अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित किया था कि कावड़ यात्रा के दौरान सभी पेट्रोलिंग करेंगे सभी अपनी जिम्मेदारी को बारीकी से निभाएंगे लेकिन अधिकारियों के आदेश हवा हवाई मानकर ताख पर रख दिए। शुक्र तो भोले बाबा का रहा कि कही कावड़ यात्रा का वाहन उस खंभे के नजदीक नहीं पहुंचा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।