Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहगढ़: महिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला के नेतृत्व में महिला व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

 संवाददाता रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077

महिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला के नेतृत्व में महिला व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद

1 न0 महोदय फर्रुखाबाद के पांचालघाट पर बने पुल जो काफी दयनीय स्थिति में है जिसकी अनदेखी करने के कारण किसी समय पर पुल से कोई अप्रिय घटना हो सकती है भारी वाहनों के गुजरने के कारण पूरा पुल हिलने लगता है तथा पुल की सरिया व लोहे के गाडर भी साफ दिखाई दे रहे है काफी व्यस्त पुल होने के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है कई प्रदेशों में अनेको पुल गिरने से सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है इस तरह की कोई घटना न हो इस लिए पांचालघाट के पुल की मरम्मत सही व मज़बूत तरीके से की जाना आवश्यक है बरसात होने के व बाढ़ की वजह से इस समय गंगा जी मे काफी पानी है रोज़ पानी भी छोड़ा जाता है जिससे किसी भी प्रकार की घटना से पहले पुल का निर्माण व मरम्मत कराई जाए 

2 न0 महोदय फर्रुखाबाद के रेलवे रोड का आज तक सड़क निर्माण व बिजली का कार्य व चौक चौराहा व रेलवे रोड का सुंदरीकरण का काम शुरू नही हुआ जबकि अनेको बार महोदय उद्योग बंन्धु व व्यापार बंन्धु की बैठक में व्यापार मंडल मिश्रा गुट यह आवाज़ उठा चुका है आपके आदेश के बाद भी इस ओर किसी भी अधिकारी व नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के अधिकारियों ने ध्यान नही दिया लगभग 3 वर्षों से रेलवे रोड के व्यापारी भुखमरी की कगार पर है उनका व्यापार चौपट हो चुका है जिससे राजस्व को भी भारी नुकसान हो रहा है 


श्रीमान जी से अनुरोध है कि जल्द ही पांचालघाट के पुल की मरम्मत कराई जाए जिससे किसी भी अनहोनी से बचाव हो सके तथा जल्द ही रेलवे रोड की सड़क व बिजली के पोल व लाइने डलवाई जाए अन्यथा जिला महिला व नगर महिला उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट फर्रुखाबाद एक भारी जन आंदोलन करने पर बाध्य होगा जिसकी ज़िम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe