Etawah News: जसवंतनगर में गौतम फिल्म प्रोडक्शन का फीता काटकर किया गया उद्घाटन
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगर में गौतम फिल्म प्रोडक्शन का उद्घाटन समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य व लाखन सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया।इस मौके पर गौतम शाक्य ने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते हुए दौर में उभरती हुई क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच देने व उन्हें निखारने में यह प्रोडक्शन स्टूडियो सहायक होगा। युवाओं को बेहतर वीडियोज और शॉर्ट फिल्म शूंटिंग्स के लिए अब यहीं सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सकारात्मक पहलू के हिसाब से आधुनिक तकनीकी युग में नए नए टूल्स एप और पोर्टलों ने युवा वर्ग को शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, खेल व मनोरंजन आदि क्षेत्रों में अच्छी खासी तरक्की व पहचान दिलाई है। नगर में नदी पुल के निकट मंडी में खोले गए इस स्टूडियो का शुभारंभ हवन पूजन के बाद फीता काटकर किया गया।
गौतम फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो के निदेशक गौतम शाक्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर उभरती हुई क्षेत्रीय प्रतिभाओं प्रोत्साहन देने हेतु वे उन्हें शॉर्ट फिल्म निर्माण करने पर लागत में छूट प्रदान करेंगे। अत्याधुनिक उपकरणों के साथ रियायती दरों पर उनकी सेवाएं उपलब्ध रहेंगीं। इस दौरान संरक्षक श्रीराम शाक्य, बृज किशोर, विशिष्ट अतिथि पंकज गुप्ता, विद्या प्रकाश निगम, अरविंद शाक्य, नरेंद्र सिंह शाक्य, रामनरेश यादव, रुद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, अभय प्रताप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।फ़ोटो: गौतम फिल्म प्रोडक्शन का उद्घाटन करते समाजसेवी प्रेमकुमार शाक्य व लाखन सिंह राजपूत साथ में अन्य।