Etawah News: जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अधियापुर कंपोजिट एवं आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
इटावा 02 जुलाई, बुधवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रारम्भ होने के दृष्टिगत विकास खण्ड जसवन्तनगर अंतर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय अधियापुर कंपोजिट एवं आंगनवाड़ी केंद्र अधियापुर का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें कक्षा 6 में 6 बच्चे थे, कक्षा 8 में 8, विद्यालय में कुल 8 अध्यापक में से 5 उपस्थित पाए गए एवं 3 अवकाश पर थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जर्जर भवन का तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए एवं विद्यालय परिसर में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाए एवं सभी कक्षाओं में बच्चों के नामांकन को बढ़ाया जाए।
उक्त के पश्चात आंगनवाड़ी केंद्र पर मात्र 4 बच्चे उपस्थित थे, जबकि कुल बच्चों की संख्या 40 है, जो केंद्र पर पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा बच्चों को केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा लाया जाए।
स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों का निरक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय को छात्र-छात्राओं के नामांकन में वृद्धि एवं उनकी नियमित उपस्थित सुनिश्चित करने एवं मध्यान भोजन, एम.डी.एम. के प्रभावी संचालन तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश दिए।