Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: किसान ने लिंक एक्सप्रेस वे का विरोध :; अजय कटियार

 *रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*


*किसान ने लिंक एक्सप्रेस वे का विरोध :; अजय कटियार*


फर्रुखाबाद भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने लिंक एक्सप्रेस वे का विरोध कर सुझाव भी दिया है यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता जोरदारी से नारेबाजी करते हुए l फतेहगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे वहां संगठन के लोगों ने किसानों ने किसने की समस्याओं को लेकर विशाल महापंचायत की संगठन के पदाधिकारी ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देखकर अवगत कराया, l कहा कि *लिंक एक्सप्रेसवे नहीं बनने दिया जाएगा होगा जबरदस्त विरोध----अजय कटियार*

जनपद फर्रुखाबाद में लिंक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए जिला प्रशासन इस समय नाप जोक करा रहा है जिससे किसानों की धड़कने तेज हो गई है क्योंकि आज जमीनों की कीमत आसमान छू रही है और जिला प्रशासन की तरफ से जो सर्किल रेट है वह बहुत कम है जिससे किसान अपनी जमीनें किसी भी कीमत पर नहीं देगा |

इस अवसर पर बोलते हुऐ प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य ने कहा कि फर्रुखाबाद का किसान पहले से ही बिजली,खाद,की महंगाई और आलू की सुस्त कीमतों से परेशान है और ऊपर से लिंक एक्सप्रेसवे ने किसान की धड़कने बढ़ा दी है | इसी कड़ी में कानपुर मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी ने कहा कि हम लिंक एक्सप्रेसवे किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे |

इसी प्रकार जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का कोई महत्व ही नहीं है क्योंकि जहां से लिंक एक्सप्रेसवे निकला जा रहा और हरदोई जिले के कौंसिया में जोड़ा जाएगा तो वहीं से हमारे जनपद में नेशनल हाईवे 730 C पहले से ही जनपद में मौजूद है इसी हाइवे को सिक्स लेन में तब्दील करके किसानों की जमीनों को बचाया जा सकता है क्यों कि लिंक एक्सप्रेसवे और राष्ट्री हाइवे 730 सी समानांतर ही है इसलिए इस एक्सप्रेसवे का कोई महत्व नहीं है और इस एक्सप्रेसवे के बहाने सरकार किसानों की जमीनों को एक्सप्रेसवे कट के बहाने अपने सरकारी दोस्तो को देना चाहती है अगर ऐसा नहीं है तो फिर जो कट बनाए जाएंगे उन कटो को घुमावदार क्यों बनाया जाएगा और आगे बोलते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले में खाद की कमी और जिले के बिजली विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश की सरकार के आदेशानुसार नलकूपों पर बिजली नहीं दे रहे है और इस समय जनपद का आलू किसान अपने आलू के गिरते हुय भाव को लेकर बहुत परेशान है यही स्थित रही तो जनपद का आलू किसान बर्बाद हो जाएगा आलू किसानों के लिए भी जिले जनप्रतिनिधियो को सोचना चाहिए और उनकी बात को लोक सभा और विधान सभा में आवाज को उठाना चाहिए |इसी के साथ जनपद की गंगा नदी के किनारे बसे गांव में एक ही फसल ले पाते है उनके लिए बांध बनाना बहुत जरूरी है जिले के जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट की राजनीति करते है वोट लेने के बाद गांवों की तरफ मुड़कर भी भी देखते हम कहते है एक बार उन किसानों की तरफ भी देखो जो साल में सिर्फ एक बार फसल ले पा रहे हैं किसान यूनियन टिकैत उन किसानों के लिए बांध बनवाकर ही रहेंगे |


इस अवसर पर जिला संरक्षक छविनाथ शाक्य,कृष्ण गोपाल मिश्रा,ब्रजेश गंगवार,संजीव सिंह सोमवंशी,अभय यादव,सुशील कुमार दीक्षित, बिजनेस यादव,पुजारी कटियार,गुड्डू यादव,संजीव यादव,राजेश गंगवार,संजीव मिश्रा,अरविंद गंगवार,सोनू सोमवंशी,कश्मीर गंगवार,शिवराम शाक्य,टिंकू यादव,सतीश कठेरिया,पवन जोशी, अनिकेश गंगवार,बबलू खटीक,संजय सिंह,दिनेश सिंह अनुराग गंगवार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे |

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe