दहेज की प्रताड़ना देकर सिपाही ने पत्नी की डंपर के नीचे गिराकर की हत्या पुलिस ने जेल भेजा।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावा हरदोई,सिपाही व उसके परिवार द्वारा अपनी ही पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मोटरसाइकिल से गिरा कर हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश में मृतका वादी की हैसियत से 28 जुलाई को विक्रम सिंह पुत्र रामनारायण निवासी ग्राम बदले पुरवा कोतवाली गुरसहाय गंज जनपद कन्नौज थाना मल्लावां पर तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि शिव प्रताप पुत्र उदय प्रताप निवासी छतने पुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज सहित पांच अभियुक्तों द्वारा अधिक दहेज की मांग को लेकर वादी की बहन को प्रताड़ित किया गया जिसके उपरांत अभियुक्त शिव प्रताप द्वारा थाना मल्लावां क्षेत्रांतर्गत तेरवा कुल्ली तिराहा पर वादी की बहन को मोटरसाइकिल से गिरा दिया जिससे उसकी डंपर के नीचे दब कर मृत्यु हो गई। तहरीर मिलने के उपरांत पुलिस ने अभियुक्त शिव प्रताप को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की वहीं अन्य अभियुक्तो की तलाश में जुटी हुई है। बताते चलें मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम मटिया मऊ तिरवा कुल्ली मार्ग पर एक डंपर ट्रक से बुलेट मोटरसाइकिल टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें सिपाही शिव प्रताप सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह की डंपर से कुचलकर मौत हो गई थी। उस समय मृतक महिला के भाई ने सिपाही शिव प्रताप सिंह पर साजिशन दुर्घटना का रूप देकर हत्या की है पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमां पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की है।