मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वादा पर गोरखपुर की 13 साल की पंखुड़ी सोमवार से स्कूल जाने लगेगी, नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगा विद्यालय प्रबंधन
ब्यूरो रिपोर्ट
गोरखपुर की 13 साल की पंखुड़ी सोमवार से स्कूल जाने लगेगी। जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज सुबह पखुंड़ी के पिता से बात की। उनसे बच्ची को लेकर स्कूल आने के लिए कहा। DIOS डॉ अमरकांत सिंह ने बताया- 7 जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग में पंखुड़ी का एडमिशन कराया जाएगा।स्कूल प्रबंधन को पंखुड़ी के परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी नहीं थी। स्कूल अब पंखुड़ी को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगा। दरअसल, सीएम योगी ने 1 जुलाई को पंखुड़ी से उसकी स्कूल फीस माफ कराने का वादा किया था। कल छात्रा स्कूल पहुंची तो स्कूल ने 1650 रुपए फीस माफ करने से पहले मना कर दिया।