Etawah News: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर संबोधित ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपा
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने नगर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।यह ज्ञापन जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित के संयोजन एवं नगर अध्यक्ष अतुल बजाज के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में व्यापारियों ने नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों द्वारा लगाए जा रहे विभिन्न प्रकार के करों पर आपत्ति जताई और कहा कि इनसे व्यापारियों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
ज्ञापन में व्यापारियों ने
हाउस टैक्स में अनियमित वृद्धि
शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था का अभाव
अधिकारियों की अनुपस्थिति से कार्यों में बाधा,जलभराव व कूड़ा निस्तारण की गंभीर समस्या,आवारा पशुओं एवं बंदरों का आतंक
अतिक्रमण और यातायात जाम की विकराल स्थिति आदि समस्याओ के बारे मे ज्ञापन देकर अवगत कराया
इस अवसर पर मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल बजाज, उपाध्यक्ष चेतन जैन, मोहित जैन, गोविंद गुप्ता, अंकित जैन,जान मुहम्बद,इन्दर कुमार सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
अंत में व्यापार प्रतिनिधियों ने सरकार से आग्रह किया कि इन समस्याओं पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि व्यापारी निर्बाध रूप से अपना व्यवसाय संचालित कर सकें।