Etawah News: थाना जसवंतनगर के नए प्रभारी निरीक्षक बने संजय सिंह,
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: संजय सिंह ने मंगलवार को जसवंतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह इटावा पी.आर.ओ. सेल में सेवाएं दे चुके हैं। उसके उपरांत उनकी तैनाती थाना चौबिया में हुई, और फिर लगभग पाँच माह तक उन्होंने थाना वैदपुरा में प्रभारी निरीक्षक के रूप में कार्य किया।आपको बता दे कि पूर्व मे भी संजय सिंह जसवंतनगर थाने मे अपनी सेवाएं दे चुके है अब उन्हें जसवंतनगर थाना की कमान सौंपी गई है।पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना तथा अपराध नियंत्रण को प्रभावी रूप से लागू करना रहेगा। थाना प्रभारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और अपराध पर नियंत्रण प्राथमिकता रहेगी।अपराधी चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। अपराध करके कोई बच नहीं पाएगा। क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना मेरी पहली ज़िम्मेदारी होगी।"
उन्होंने यह भी बताया कि गर्ल्स स्कूलों के आसपास एंटी रोमियो स्क्वॉड की सक्रिय तैनाती की जाएगी ताकि छात्राओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके। इसके साथ ही महिला सुरक्षा, जनसुनवाई, ट्रैफिक नियंत्रण और अपराध पर अंकुश जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
नवागंतुक थाना प्रभारी संजय सिंह ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच तालमेल से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।