Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बाराबंकी: एक पेड़ माँ के नाम 2.0" साइकिल रैली से गूंजा पर्यावरण और शिक्षा का संदेश

 एक पेड़ माँ के नाम 2.0" साइकिल रैली से गूंजा पर्यावरण और शिक्षा का संदेश


देवा से बंकी तक राजभवन के अधिकारियों की साइकिल यात्रा बनी प्रेरणा का स्रोत


ब्यूरो रिपोर्ट: जितेंद्र शुक्ला | जिला बाराबंकी

बाराबंकी, 30 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश के राजभवन द्वारा पर्यावरण, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाने हेतु चलाई जा रही अभिनव पहल "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन जनपद बाराबंकी में उत्साह और प्रेरणा के साथ संपन्न हुआ।


लखनऊ से चली यह दो दिवसीय साइकिल रैली देवा व बंकी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों तक पहुंची। इस दौरान वृक्षारोपण, सफाई अभियान और छात्राओं से संवाद जैसी कई जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

"राजभवन टीम का हुआ गरिमामय स्वागत"

जैसे ही रैली बाराबंकी सीमा में पहुंची, एसडीएम नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार सहित प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में सभी प्रतिभागियों को जलपान भी कराया गया।

"देवा विद्यालय में 200 पौधों का रोपण, छात्राओं से आत्मीय संवाद"

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देवा में छात्राओं और शिक्षिकाओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। विद्यालय परिसर में नीम, जामुन, मौलश्री, बॉटल ब्रश, सहजन, छितवन और अमरूद के कुल 200 पौधे रोपे गए। एडीजे गवर्नर पुनीत द्विवेदी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चियों से संवाद कर उनके अनुशासन, शैक्षिक स्तर की प्रशंसा की और उन्हें राजभवन आने का आमंत्रण भी दिया।

*स्वच्छता, शिक्षा और पर्यावरण पर हस्ताक्षर अभियान"

विद्यालय परिसर में "स्वच्छता, पर्यावरण और शिक्षा" विषय पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की।


"बंकी विद्यालय में पुष्पवर्षा से स्वागत, पुनः 200 पौधे रोपे"

साइकिल रैली जब बंकी स्थित कस्तूरबा विद्यालय पहुंची, तो खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव, ग्राम प्रधान और स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी समेत स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा और रोली-अक्षत से रैली दल का स्वागत किया। यहां भी 200 पौधों का रोपण और स्वच्छता अभियान संपन्न हुआ।


"उपस्थित रहे ये प्रमुख अधिकारी"

इस अभियान में उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, बीडीओ देवा डॉ. नेहा शर्मा, बीडीओ बंकी डॉ. संस्कृता मिश्रा, बीईओ देवा सुनील गौड़, बीईओ बंकी चंद्रशेखर यादव, बीईओ सुषमा सेंगर, जैनेंद्र कुमार गुप्ता, देवा रेंजर मयंक सिंह, डॉ. जावेद हसन वेग सहित कस्तूरबा विद्यालयों की वार्डन व समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।


"एक रैली, अनेक उद्देश्य"

इस साइकिल रैली ने सिर्फ पौधरोपण तक सीमित न रहते हुए बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और सामाजिक चेतना जैसे बहुआयामी विषयों पर भी सार्थक संदेश दिया। यह पहल बाराबंकी के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।


*31 जुलाई को हरख विद्यालय में अगला पड़ाव*

रैली 31 जुलाई को सुबह 7 बजे कस्तूरबा गांधी विद्यालय हरख पहुँचेगी, जहां पौधरोपण, स्वच्छता अभियान और छात्राओं से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe