Type Here to Get Search Results !
BREAKING

चिरमिरी: बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम मेंश्री देवेंद्र सिंह चंदेल 'राजपूत' को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन भारत का एमसी बी.जिला चिरमिरी का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया


हेडलाइन सत्यमेव जयते


बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम मेंश्री देवेंद्र सिंह चंदेल 'राजपूत' को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन भारत का एमसी बी.जिला चिरमिरी का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया


 विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ चिरमिरी 


---

 बिलासपुर/ आयोजित कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन भारत (छत्तीसगढ़ इकाई) के तत्वावधान में बिलासपुर के होटल सौफरन में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस.एस. तोमर साहब,तथा राष्ट्रीय विधि महासचिव एवं छत्तीसगढ़-तेलंगाना के.प्रभारी श्री राकेश कुमार महौत (एडवोकेट) चिरमिरी की मुख्य उपस्थिति रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण और राष्ट्रगीत के साथ किया गया। आयोजन में मानवाधिकारों के संवैधानिक महत्व, उनकी जानकारी और संरक्षण पर विस्तार से विचार रखे गए।


महत्वपूर्ण घोषणा एवं सम्मान

इसी कार्यक्रम में चिरमिरी एमसीबी जिला से श्री देवेंद्र सिंह चंदेल 'राजपूत' को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन भारत का मीडिया प्रभारी (MCB जिला, चिरमिरी) नियुक्त किया गया। नियुक्ति पत्र श्री एस.एस. तोमर एवं श्री राकेश महौत द्वारा प्रदान किया गया। श्री देवेंद्र सिंह चंदेल ने मंच पर पुष्पमाला भेंट कर दोनों राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार जताया।

कार्यक्रम का उद्देश्य एवं संदेश

इस आयोजन में बताया गया कि कैसे समाज में आज भी गरीब, वंचित और पीड़ित लोग अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हैं। संगठन का उद्देश्य है — जन्म से मृत्यु तक हर मानव को उसका अधिकार दिलाना, जागरूक करना और ज़रूरत पड़ने पर न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ना। यह भी बताया गया कि संगठन पूरे देश में मानवाधिकारों की रक्षा हेतु सतत प्रयासरत है।


सम्मान व सहभागिता

कार्यक्रम में करीब 100 से 150 पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनके लिए भव्य भोजन की व्यवस्था की गई थी। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया और उन्हें मानवाधिकार के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई।

शपथ एवं संकल्प

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक अधिकारों की जानकारी पहुँचाएंगे और हर ज़रूरतमंद के लिए मानवाधिकारों की आवाज़ बुलंद करेंगे।



---




---

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe