Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: भारतीय किसान यूनियन महत्मा राजू गुप्ता संगठन द्वारा महा पंचायत 21 जुलाई हरदोई में

 भारतीय किसान यूनियन महत्मा राजू गुप्ता संगठन द्वारा महा पंचायत 21 जुलाई हरदोई में।


हजारों किसानों की महा पंचायत का जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान ने किया ऐलान।


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

हरदोई,भारतीय किसान यूनियन अवध क्षेत्र महत्मा राजू गुप्ता संगठन के जिला अध्यक्ष इम्तियाज अली इदरीसी ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर के अवगत कराया है कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अवध राजू संगठन के नेतृत्व में हजारों किसान एकत्रित होंगे किसान पंचायत में राष्ट्रीय स्तर तथा प्रदेश स्तर के एवं मंडल अध्यक्ष तथा जिले के कार्यकारिणी सहित कार्यकर्ता मौजूद होंगे किसानों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर थाना संडीला में 26 जून 2025 को थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमें प्रभारी निरीक्षक तथा सीओ संडीला द्वारा किसानों को अपनी जायज मांगों को लेकर थाना से भगा दिया गया था तथा चार लोग नामदाद और 50 लोगों को अज्ञात मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था किसानों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की तथा जिससे नाराज होकर किसानों ने दिनांक 21 जुलाई 2025 को बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क जनपद हरदोई में प्रातः 11:00 से दिल सोमवार को किसन पंचायत का आयोजन किया गया है वहीं पर विभिन्न समस्याओं के मुद्दों को लेकर सरकार तक जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सोपा जाएगा खाद विक्रेता द्वारा मनमाने ढंग से खाद बेची जा रही है तथा विद्युत विभाग की भारी लापरवाही कारण गांव तथा शहरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है हरदोई के पिहानी शाहाबाद आदि कई कस्बों में अवैध रूप से डग्गामार मार्ग बसो का संचालन होता है तथा नहर विभाग के कई माइनरों में पानी लेट तक नहीं पहुंचता है 

इसी समस्या को लेकर किसान महा पंचायत संडीला में की जा रही थी जिससे गुस्साए किसानों ने दिनांक 21 जुलाई 2025 को जिला अधिकारी को संडीला पुलिस की कार्यशैली को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा किसान जांच की मांग करेंगे वहीं जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार जिला कृषि अधिकारी एलआयू को पत्र भेज कर सूचित किया है संगठन हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ता है लड़ता रहेगा और लड़ रहा है वही जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान ने एक बयान में अपना वीडियो वायरल किया है कि उनसे कई लोगों ने फोन के माध्यम से पूछा है कि क्या पुलिस ने आपकी मदद के बजाय आपको बंद किया है या आपका चालान कर दिया है उन्होंने अपने बयान में कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है जो उन्होंने अपने बयान में दर्शाया है कदीर पहलवान एक ईमानदार जमीनी किसानों के हमदर्द हैं जिन्होंने पहलवानी की दुनिया में अपना नाम रोशन किया है और किसानों के हर दुख दर्द में हर संभव मदद किया करते हैं उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए राजनीतिक दल उनसे खुन्नस मानते रहते हैं जिसको लेकर वह डरते नहीं है उनका कहना है कि किसानों की बात को हमेशा उठाता रहूंगा और जब तक किसान उनके पास आते रहते हैं आते रहेंगे तब तक उनकी बात को शासन प्रशासन तक पहुंचाएंगे उन्हें चाहे जितना परिश्रम करना पड़े चाहे जिस अधिकारी से लड़ाई लड़ना पड़े लेकिन वह किसानो की हमेशा लड़ाई लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe