लोकेशन भोपाल मुकेश सिंह
*स्लग थाना अयोध्या नगर पुलिस के गांजा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों से एक मोटरसाइकिल पल्सर 1.5 किलो गांजा जप्त किया*एंकर.... पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया जाए नशा मुक्ति और अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर सख्त कारवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयोध्या नगर और उनकी टीम द्वारा सूचना पर मीनल गेट नंबर 5 के पास दो गांजा तस्करों को पकड़ा जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल पल्सर डेढ़ तथा 1.5 किलोग्राम गांजा कीमती करीबन 1.5 लाख रु जप्त किया गया
पूछताछ में बताया की उड़ीसा राज्य से ट्रेन से जाकर गंज खरीद लाते थे और भोपाल विदिशा में उक्त गंज का पाए थे आरोपियों ने गांजा तस्करी कर कमाई पैसों से एक मोटरसाइकिल पल्सर 150 सीसी खरीदना भी बताया आगे की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हम लोग उड़ीसा राज्य से ट्रेन से जाकर गांजा खरीद कर भोपाल विदिशा में गांजे को बेचते थे
आरोपियों द्वारा गांजा तस्करी कर कमाए पैसों से एक मोटरसाइकिल पल्सर 150cc खरीदना भी बताया आगे पूछताछ में एक अन्य साथी संजू परिहार उर्फ कुणाल निवासी विदिशा जो हाल में भोपाल में ही किराए से रहता है। भोपाल विदिशा में पुड़िया बनाकर पीने वालों को बेचना बताया आरोपी संजू फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
बाइट अक्षय चौधरी एसीपी एमपी नगर भोपाल