ब्यूरो रिपोर्ट
लोकेशन भोपाल मुकेश सिंह
युवक पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों पर बड़ी कारवाही बदमाशो ने महिला मित्र से बात करने की रंजिश में युवक पर किया था जानलेवा हमलाफरियादी पीड़ित ललित और शुभम शर्मा राजीव नगर स्थित ईडब्ल्यूएस मकान में घुसकर बदमाश रोहित लोधी और रोहित कबड्डी ने अपना साथी आरोपी के साथ मिलकर पुरानी महिला मित्र से फरियादी द्वारा बात करने की रंजीत सकते हुए क्रिकेट के बल्ले से जानलेवा हमला किया जिससे फरियादित ललित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहोश होने पर मरा हुआ समझकर आरोपीयकरण भाग गए ललित को उनके दोस्तों ने पीपल अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया जहां से पीड़ित ललित की मां रेखा शर्मा ललित की गंभीर हालत देखते हुए और आरोपी बदमाशों के दर से आगे का इलाज हेतु अपने पैतृक निवास उज्जैन स्थित अस्पताल लेकर गई जहां ललित बेहोश हालत में 03दिन तक रहा होश में आने पर ललित ने अपनी मां रेखा शर्मा को घटना के बारे में बताया जिस पर रेखा शर्मा द्वारा थाना अयोध्या नगर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।जहां से पुलिस ने दोनों आरोपी को धर दबोचा। और जुलूस भी निकाला गया।वही एसीपी एमपी नगर अक्षय चौधरी का कहना है कि उस पर कई अपराध पंजीबद है अशोकनगर का रहने वाला है आरोपी।
बाइट अक्षय चौधरी एसीपी mp नगर भोपाल।