जसवंतनगर में तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु 17, 18 और 19 जुलाई को रामलीला मैदान, जसवंतनगर में तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं की लंबित बिल, मीटर, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान प्रदान करना है।गुरुवार, पहले दिन शिविर की निगरानी एवं व्यवस्था हेतु आगरा से अधीक्षण अभियंता श्री सत्यपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ इटावा के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, अधिशाषी अभियंता हकीम सिंह (विद्युत परीक्षण, इटावा) और सैफई के एक्सईएन श्री कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे।
शिविर में सेवाएं देने हेतु एसडीओ आनंद पाल, जेई कौशल पांडे, कार्यकारी सहायक विवेक राजपूत, सराय भूपत से संतोष सोनी, टीजी-2 श्री सूर्यकांत, एवं कंप्यूटर ऑपरेटर समा परवीन सहित विद्युत विभाग की अनुभवी टीम सक्रिय रही।
एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं को बकाया बिल सुधार, मीटर खराबी, मीटर परिवर्तन, लोड वृद्धि, एवं कनेक्शन संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान किया जा रहा है।
शिविर के प्रथम दिन लगभग 70 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इनमें से 40 शिकायतें बिल से संबंधित थीं, जबकि 10 उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल भुगतान करने की अपील की, ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिकतम लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में उपस्थित होकर संबंधित अधिकारियों से सीधा संवाद करें।