Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पिडावा: आगम में त्यौहार को लेकर सीएलजी बैठक नगर पालिका परिषर में संपन्न

 आगम में त्यौहार को लेकर सीएलजी बैठक नगर पालिका परिषर में संपन्न ,

पिड़ावा तहसील से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम 

पिडावा। आगामी तयोहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार की अध्यक्षता थाना अधिकारी सुरेश कुमार की उपस्थिति में सीएलजी सदस्य व सुनिल कुमार पुलिस मित्र की नगर पालिका परिसर तलाई चौक में सीएलजी सदस्य व पुलिस मित्र की बैठक संपन्न हुई ,जिसमें सभी को अगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनी रहे , जिससे कि आपसी सौहार्द व भाईचारा बना रहे ,अगर कोई असामाजिक तत्व हरकत करता हुआ नजर आए ,तो, तुरंत पुलिस थाना को सूचना दें, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे, सीएलजी सदस्यों ने नगर की मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे भी उठाएं ,जिसका संबंधित विभाग को अवगत कराकर उसका समाधान किया जा सके।

इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन ,मुस्तकीम भाई, सीताराम शर्मा ,बंटी भाई ,समीर ,संजय राणा, बागवान, अब्दुल वहीद ,रामेश्वर डांगी, गुड्डू भाई, फजल अहमद ,पारस जैन, वसीम उल्लाह, रामेश्वर पाटीदार सहित कई थे

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe